VIDEO: महाकाल के मंदिर में उलझे श्रद्धालु, जमकर हुआ विवाद, देखें वीडियो
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में शनिवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब मुंबई और आंध्र प्रदेश से दर्शन करने आए श्रद्धालु भीड़ में खड़े हुए थे. इसी दौरान एक दूसरे को धक्का लगने की बात पर दोनों में बहस हुई और बहस विवाद में बदल गई. मुंबई के श्रद्धालु पर आरोप हैं कि आंध्र के श्रद्धालु को उन्होंने बुरी तरह मारा, जिससे आंध्र के श्रद्धालु की बाई आंख के ऊपर चोट है. पूरी शर्ट खून से लथपथ हो गई. मुंबई के श्रद्धालु पर लगे आरोपों के बाद उन्होंने कहा कि उनकी साथ आई महिला प्रेग्नेंट है और उसे बार बार धक्का लगा जब मना किया तो आंध्र के श्रद्धालु ने अप्शद कहे और आंख पर चोंट बेरेगेटिंग से लगी है.