VIDEO: 51 हजार दीपों से जगमगा उठा रामराजा दरबार, ओरछा में मनाई दिवाली
निवाड़ी जिले में स्थित देश की बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दिवाली जैसा उत्साह रहा. रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के कंचना घाट 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए. बेतवा नदी का कंचना घाट रोशनी से जगमगा उठा. अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर 51 हजार दीपक जिला प्रशासन की ओर से प्रज्वलित किए गए.