VIDEO: क्यों कराई गई गधा-गधी की शादी, बारात भी निकली, डांस भी हुआ
छतरपुर में अच्छी बारिश के लिये टोटकों का सहारा लिया जा रहा है. जिले मे औषतन बारिश न होने से परेशान सर्व धर्म के लोगों ने अपने पूर्वजों के टोटके को अपनाते हुए शहर के चौराहे पर गधा-गधाईया का विवाह कराया. इसमें बाराती बने स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस भी किया. विवाह होने के पहले गधे की बारात ढोल नगाड़ों के साथ चौक बाजार पर लाई गई थी. उसके बाद गधा-गधाईया को माला पहनाई गई. साल उठाया गया और उसके बाद मुंह मीठा कराते हुए बेसन के लड्डू खिलाए गए साथ ही. इस विवाह में शामिल सर्वधर्म के लोगों ने चौराहे पर जमकर डांस भी किया.