VIDEO: पुलिस की स्कॉर्पियो ने सफाईकर्मी को रौंदा, 2 TI सस्पेंड
सागर में शनिवार शाम देवरी थाने के टीआई रोहित डोंगरे औप महिला थाने के प्रभारी आंनद सिह की गाड़ी एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी. आनंद सिंह स्कार्पियो में आगे की सीट पर बैठ गए और ड्रायवर अंदर गया था. तभी ढलान पर खड़ी स्कॉर्पियो खुद ही चलने लगी. एसयूवी ने सफाई का काम कर रहे एक युवक को रौंद दिया. गाड़ी एक पेड़ से जाकर टकरा गई. एसपी अभिषेक तिवारी ने महिला थाना प्रभारी आनंद सिह औऱ देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे को सस्पेंड किया . एसपी ने इस मामले मे जांच के आदेश भी दिए हैं.