VIDEO: दल से बिछड़े दो हाथियो ने गांव में मचाया उत्पात, तोड़ दिए घर
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार रात हाथियों का उत्पात देखने को मिला. यहां दल से बिछड़े दो हाथियो ने गांव घुसकर उत्पात मचा दिया. दो घरों को तोड़ा दिया और कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया. बाद में वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने हाथियो को जंगल की ओर खदेड़ा दिया. मामला रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के प्रेमनगर हरिहरपुर का है.