VIDEO: जमीन से निकली हजारों लीटर शराब, छापे में इस तरह हुआ खुलासा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आबकारी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. टीम ने मोहना में स्थित कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान टीम को 85 हजार किलो गुड़लाहन और 1600 लीटर कच्ची शराब मिली. इस दौरान 8 ड्रम जमीन में गढ़े मिले और शराब बनाने वाली सामग्री भी मिली. मामला मोहना थाना क्षेत्र के कंजर बस्ती का है. मामले में 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.