VIDEO: तालाब से निकलीं बोतलें ही बोतलें, ड्राय-डे के लिए कर रखी थी तैयारी
बिलासपुर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर तालाब से शराब का स्टॉक जब्त किया. तस्करों ने गांधी जयंती पर ड्राय डे होने की वजह से शराब तालाब के अंदर छिपा रखी थी, जिसे महंगी कीमतों पर बेचा जाना था. लेकिन उससे पहले ही आबकारी विभाग को इसकी खबर लग गई और सुबह सुबह तालाब से सारी शराब की बोतलें निकाल लीं.