VIDEO: उजड़ गया घर, हादसे के बाद बचे सिर्फ आंसू, देखें वीडियो
हरदा में पटाखा फैक्ट्री के विस्फोट ने कई परिवारों को तबाह कर दिया. फैक्ट्री से सटे आसपास के घर पूरी तरीके से खत्म हो गए. हादसा इतना भीषण था कि घरों की छतें और दीवारें तक टूट गईं. इंसानों के साथ मवेशी भी मारे गए. कुछ लोगों ने बचकर अपनी जान बचाई लेकिन अब उनके पास रहने का ठिकाना नहीं है. वह बेघर हो चुके हैं. हादसे के दूसरे दिन अस्पताल से छूट कर लोग घर तो पहुंच रहे हैं लेकिन उनके पास अब घर ही नहीं है. घटनास्थल के सामने ही परिवार रो रहा है.