डिब्बे में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा पिता, बेटे को कर दिया था घायल
भिण्ड जिला चिकित्सालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब सर्पदंश से पीड़ित एक युवक और डब्बे में बंद सांप को लेकर लेकर उसका पिता अस्पताल में पहुंच गया. डब्बे में बंद सांप मरा हुआ था. सांप की पहचान कर डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर रेफ़र कर दिया. अटेर क्षेत्र के सुरपुरा थाना अंतर्गत बिजोरा गांव के अब रहने रहने वाले हरवंश राठौर का 16 वर्षीय बेटा राजकुमार शनिवार देर शाम घर पर भैंस बांध रहा था. उसी समय सांप ने पैर में डस लिया, जिसके बाद वह चिल्लाया तो घर परिवार के सदस्य मौक़े पर पहुंच गये. सांप को देखते ही लाठियों से मार दिया.