VIDEO: अंग्रेजी...सुन आया तहसीलदार को गुस्सा, फिर किसानों को सुनाई खरीखोटी, वीडियो वायरल
Viral Video: देवास जिले की महिला तहसीलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तहसीलदार किसान को खरीखोटी कहती दिख रही है. असल में किसान ने तहसीलदार को अंग्रेजी में यू आर रिस्पांसिबल... बोल दिया था. बस फिर क्या था महिला अफसर को गुस्सा आ गया.