VIDEO: घोर नक्सली प्रभावित इलाके में मनाया जा रहा नाच-गाने का त्योहार!
महेंद्र भार्गव Sat, 27 Jan 2024-6:54 pm,
नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के कोहकामेटा में छेर-छेरा पर्व मनाया जा रहा है. छेर-छेरा नाचने के लिए बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की टोलियां घर-घर जाकर नाचकर चावल, धान या पैसों को एकत्र करते हैं. फिर पूरी टोली नाचकर जमा हुए सामान का पिकनिक मनाने जाते हैं. नारायणपुर में दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के युवक-युवतियां छेर-छेरा नाचने पहुच रहे, जिसको लेकर लोगो में काफी उत्साह है.