VIDEO: बीच सड़क 2 सांडों में हुई लड़ाई, नाले में गिरे फिर भी नहीं रुके!
टीकमगढ़ में बीच सड़क पर दो सांड भिड़ गए. लोगों ने दोनों शांत कराने की तरह-तरह की कोशिशों की. बावजूद इसके दोनों अलग नहीं हुए. लड़ाई इतनी भीषण थी कि वे पास बने नाले का पत्थर तोड़कर जमीन में धंस. इस मंजर को देख आसपास खड़े लोग दहशत में आ गए.