VIDEO: राम के दरबार में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर, सादगी देख फैन्स भी हुए हैरान
फिल्म अभिनेता और जाने माने हास्य कलाकार राजपाल यादव ओरछा पहुंचे. रामराजा सरकार के दर्शन किए. दर्शन के बाद वो फैन्स से घिरे रहे और बड़ी ही सादगी के साथ अपने फैन्स के साथ फोटोज निकलवायीं. राजपाल लगभग एक हफ्ते ओरछा में रहेंगे. वोभूल भुलैया-3 मूवी का अहम हिस्सा हैं. राजपाल और इन दिनों फिल्म की शूटिंग ओरछा में चल रही है.