VIDEO: चलते-चलते ही धधक उठी इलेक्ट्रिक कार, इस तरह बची सवारियों की जान
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. यहां एक चलती इलेक्ट्रिक कार में अचानक आ लग गई. आग ने चंद सेकंडों में ही विकराल रूप ले लिया. कार में बैठे 4 युवकों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. हादसा नेशनल हाईवे-53 पर हुआ. घटना बसना थाना इलाके की है.