VIDEO: खिले उठे रामलला के दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं के चेहरे, स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अयोध्या दर्शन के लिए चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पहला जत्था रामलला के दर्शन कर लौट आया है. मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हुआ. विश्व हिंदू परिषद ने ढोल-ताशों के साथ माला पहनाकर भक्तों का भव्य स्वागत किया. राम लल्ला के दर्शन के बाद सभी राम भक्तों के चेहरे पर मुस्कान आई. लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी.