Video: बाघ को जंगल से बाहन निकालकर लाई टीम, जानें क्या है वजह?
Video: सीहोर के बुधनी के जंगल क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने एक बीमार बाघ का रेस्क्यू किया. बुधनी शाहगंज रोड के जंगल में एक बाघ की जानकारी बुधनी वन विभाग को मिली. देखने पर यह बाघ हल्का-हल्का चल रहा था, जिसकी सूचना वन विभाग ने भोपाल वन विहार को दी. रेस्क्यू टीम ने स्पॉट पर चेक किया एवं एक बकरा भी स्पॉट पर बांधा लेकिन बाघ ने शिकार नहीं किया. टीम बाघ को भोपाल वन विहार लेकर गई. वन विहार एसडीओ ने बताया कि बाघ बूढ़ा और बीमार है और शिकार करने में असमर्थ है.