चुपचाप सत्ता की देवी के दरबार में पहुंचे केजरीवाल के खास मनीष सिसोदिया, देखें वीडियो
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आज मां पीतांबरा देवी मंदिर के दरबार में पहुंचे. मनीष सिसोदिया ने मां पीतांबरा देवी की पूजा अर्चना की और वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक कर प्रार्थना की. आपकों बता दें मां पीतांबरा देवी मंदिर सत्ता की देवी का मंदिर है. मां बगलामुखी देवी संकटों को हरती है. पीतांबरा देवी मंदिर पर जब भी कोई नेता अचानक पहुंचता है तो निश्चित ही बड़ी कामना के साथ आता है. मनीष सिसोदिया मंदिर में मीडिया कवरेज से दूर रहे.