VIDEO: पूर्व SDM का छलका दर्द, कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
एसडीएम की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाली निशा बांगरे ने छिंदवाड़ा में अपनी व्यथा बताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पहले विधानसभा फिर लोकसभा में टिकट न देकर उनके साथ विश्वास घात किया है और एक महिला के साथ अन्याय किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मैं अभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है, लेकिन बाबा साहब के सामाजिक उत्थान के इरादों के लिए वह हमेशा काम करती रहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के कहने पर मैंने नौकरी में वापस जाने के लिए आवेदन दिया है.