आसमान की ओर उठा फव्वारा, हैरान हुए लोग, वीडियो वायरल
नर्मदापुरम में नर्मदा महाविद्यालय के पास अचानक सड़क किनारे पानी का फव्वारा फूटने से सड़क पर पानी बहने लगा. हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सड़क किनारे जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था. काम के दौरान जेसीबी मशीन से पेयजल पाइपलाइन फूट गई. पाइपलाइन फूटते ही जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया. पाइपलाइन फूटने से तकरीबन 5 फीट हाइट तक पानी का फव्वारा उठने लगा. लोग इस नजारे को देखकर हैरान हो गए.