VIDEO: बल्ब के चक्कर में गिर पड़े धड़ाम, चोरी करने गए और गिर गए धड़ाम
मध्य प्रदेश के दमोह से चोरी का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. यहां एक चोर ने बल्ब की चोरी के चक्कर में अपनी हड्डी तुड़वा ली. जिले के बकायन कस्बे में एक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमे दो चोर एक बल्ब चुराते कैद हुए हैं. बकायन में देर रात दो चोर एक घर के सामने लगे सीएफएल बल्ब चुराने आये बल्ब की ऊंचाई ज्यादा थी जिस वजह से एक चोर ने दूसरे को कंधे पर बैठाया लेकिन बेलेंस सह नहीं पाया और दोनों धड़ाम से गिर गए.