VIDEO: सावधान! साड़ी वाली महिलाओं की गैंग, मारती है फिर लूट लेती है...
रायसेन जिले में इस वक्त महिलाओं की ऐसी गैंग सक्रीय है, जो राहगीरों पर अपना शिकार बना रही है. हाल ही में मण्डीदीप में चार महिलाओं ने युवक के साथ मारपीट की. युवक की जेब में रखे पैसे भी निकाल लिए. शहर के बैंक स्ट्रीट लाइन के सामने चार से पांच महिलाओं की गैंग आने जाने वाले राहगीरों से जबरन लड़ते हुए उनके साथ पहले तो मारपीट करती हैं और उसके बाद जेब में रखे रुपये निकाल लेती हैं. देखें वीडियो