VIDEO: पानी से भरे गड्ढे में डूबी बच्ची, बचाने आया बच्चा, ऐसे बची जान
इंदौर में बीते रोज एक बच्ची की जान खतरे में आ गई, वो भी नगर निगम की लापरवाही की वजह से. शहर में ड्रेनेज और पीने के पानी की लाइनों से जुड़े काम जारी हैं, जिसकी वजह से जगह-जगह बारिश के समय में गड्ढे कर दिए गए. इसी गड्ढे में एक लड़की गिर गई, जिसका वीडियो सामने आया है.