Video: 52 गज का दामन... गाने पर लड़की ने किया सुपरहिट डांस, फैन बना पूरा सोशल मीडिया
Pranjal Dahiya 52 Gaj: इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की ने गोल्डन लहंगे में प्रांजल दहिया के सुपरहिट गाने '52 गज' में गजब के ठुमके लगाए हैं. बता दें कि लड़की का वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और कई लोग कह रहे हैं कि इस तरह का डांस किसी ने भी इस गाने में नहीं किया है.