VIDEO: चुनाव प्रचार में लगे ठुमके, प्रत्याशी ने कराया फूहड़ डांस
VIDEO: राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए न जाने कैसे-कैसे हथकंडे अपना रहे हैं. विधानसभा चुनाव की तारिख की अब उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. चुनावी प्रचार भी तेज हो गया है, लेकिन अंतिम समय में वायरल विडियो और बेतुकी बयानबाजी ने भी माहौल को खासा गर्म कर दिया है. मामला है राजगढ़ विधानसभा का जहां चुनावी प्रचार में फुहड़ डांस के विडियो के चलते कांग्रेस प्रत्याक्षी बापूसिंह तंवर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.