दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां, इलाके में बाहर निकलने से डरे लोग
ग्वालियर शहर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े गोलियां चला कर बाजार में दहशत फैला दी. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सरे आम आधा दर्जन फायर होने से लोग दहशत में हैं. अब हजीरा पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.