Video: सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देख फैंस हुए बेकाबू, देखिए वीडियो
viral video: सपना चौधरी के धमाकेदार डांस ओर ठुमकों के कारण ही आज वो सबके दिल पर राज करती हैं. उनकी अदाओं ओर बिंदास डांस के तो लोग दिवाने हैं. फिर चाहे वो स्टेज डांस हो या सोशल मीडिया पर वीडियो पर दोनो ही तरह से सपना सभी हरियाणवी छोरियों को पछाड रही है. सपना के डांस स्टाइल से तो बडे़ -बडे़ सेलिब्रिटी भी इम्परेस हैं, ऐसे ही इनके इस डांस ने तो इंटरनेट पर हल्ला ही मचा दिया है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, यूजर्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.