VIDEO: गर्मी बढ़ते ही बढ़ा जंगली हाथियों का उत्पात, गांव में घुसे
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार रात जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिला. बीती रात दो जंगली हाथियों ने बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र में चार बोरी धान को नुकसान पहुंचाया. देर रात बंगुरसिया धान मंडी केंद्र के कर्मचारियों ने हाथी का वीडियो बनाया. भोजन और पानी की तलाश में भटकते-भटकते जंगली हाथी गांव की ओर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा हाथियों ने दो किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. वन विभाग के मुताबिक, जंगल में 2 से अधिक हाथी हो सकते हैं. विभाग की ओर से ग्रामीणों को जंगल ना जाने की हिदायत दी जा रही है.