VIDEO: घने कोहरे में इस डिवाइस की मदद से दौड़ती है ट्रेन, देखें वीडियो
सर्दियों के मौसम में रात से लेकर सुबह तक कोहरा छाया रहता है. ऐसे में कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट ना हो इसलिये रेलवे ने कोहरे के मौसम के दौरान 1,097 फॉग पास डिवाइस का बंदोबस्त किया है. इसे ड्यूटी से पहले चालक को उपलब्ध कराया जाता है. चालक इसे इंजन में लगाते हैं. इसकी मदद से ट्रेनें घने कोहरे को चीरती हुई धड़धड़ाती चलती हैं. सीनियर पीआरओ ने बताया कि हर साल सर्दियों के महीनों में कोहरे से खोंगसरा व भनवारटंक स्टेशन से उत्तरी हिस्सों में बिलासपुर कटनी सेक्शन में बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित होती हैं. इसलिए रेल प्रशासन ने नई तकनीक की बंदोबस्त किया है. फॉग पास डिवाइस या फाग सेफ डिवाइस एक जीपीएस आधारित नेविगेशन डिवाइस है, जो लोको पायलट को घने कोहरे की स्थिति में ट्रेन चलाने में मदद करता है.