VIDEO: पुलिस हमारी बाप है... डंडे पड़े तो अपराधियों के मुंह से निकला!
इंदौर शहर के नवागत पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को अपराध को काबू करने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र की बड़ी ग्वाल टोली में पिछले दिनों तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोक कर अंगूठी , मोबाइल और नगदी लूट थी. आज पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर तीनों का उसी जगह जुलूस निकाला. उठक बैठक लगवाई और साथ ही यह कहलवाया पुलिस हमारी बाप है अपराध करना पाप है. जुलूस के दौरान आरोपियों के परिजनों ने जमकर हंगामा मचा दिया और पुलिस पर ईंट उठाकर हमला करने की भी कोशिश की गई.