VIDEO: भव्यता के साथ निकले द्वारकाधीश, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मान
उज्जैन में महीदपुर के नारायणा धाम में भगवान कृष्ण की जन्माष्ठमी पर्व के एक दिन पहले द्वारकाधीश की भव्य सवारी निकली. इस दौरान द्वारकाधीश को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. कल ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह धाम तीर्थ स्थल के रूप में घोषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप सवारी में पुलिस बैंड द्वारा भी प्रस्तुति दी गई. पुलिस बैंड ने एक से बढ़कर एक धार्मिक धुनों की प्रस्तुति देकर सवारी की भव्यता को और बढ़ाया.