VIDEO: बुंदेलखंड में पहली बार किसी झील को बचाने के लिए ऐसी कोशिश
सागर की प्रसिद्ध लाखा बंजारा झील के सरंक्षण के लिए दशकों से कोशिश की जा रही है. बड़े तालाब के नाम से मशहूर यह झील दुर्दशा का शिकार हो गई थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जनसहयोग से झील को फिर सुंदर स्वरूप दिया गया. अब हर महीने इस झील के घाट पर गंगा आरती का आयोजन भी हो रहा है. हालांकि, झील में पनपने वाली जलकुम्भी एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं, जिसे लेकर चिंता भी जताई जा रही है. अब सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक मशीन के जरिये जलकुम्भी निकालने का काम किया जाएगा. सागर में विशेष रुप से इस झील को साफ रखने के लिए मशीन बुलाई गई है. सागर स्मार्ट सिटी के अफसरों के मुताबिक ये मशीन जलकुम्भी हटाने में बड़ी कारगर साबित होगी और इसके जरिये यहां काम भी शुरू हो गया है.