VIDEO: झाबुआ में शुरू हुआ किसानों का जल सत्याग्रह, सरकार के आगे रखी ये मांग
झाबुआ जिले में सोयाबीन के भाव बढ़ाये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को पेटलावद में जल सत्याग्रह शुरू हो चुका है. इस सत्याग्रह में किसानों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, किसानों की मांग है कि कलेक्टर मौके पर पहुंचे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से सोयाबीन के भाव को लेकर बात करवा किसानों के अनुसार यह सत्याग्रह अनिश्चितकालीन चलेगा.