आज अलग ही अंदाज में थे सिंधिया, राजसी ठाठ देख हैरान हुए लोग, देखें वीडियो
देशभर में आज दशहरा पर्व की धूम है. ग्वालियर में भी सिंधिया परिवार का राजसी दशहरा अपने आप में निराला होता है. दशहरे के मौके पर सिंधिया परिवार रियासत कालीन राजसी वेशभूषा में निकला है. सिंधिया राजवंश के महाराज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दशहरा पर गोरखी स्थिति देवघर में रियासतकालीन शस्त्र पूजन के लिए पहुंचे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और युवराज महान आर्यमन सिंधिया राजसी वेशभूषा पहनकर देवघर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक देवघर में पूजा अर्चना की. इसके बाद सिंधिया रियासतकालीन शस्त्र और निशान का पूजन किया. पूजन के बाद सिंधिया ने महा आरती की, यहां सिंधिया रियासतकालीन परंपरा के तहत राज दरबार लगाया गया, जिसमे सिंधिया रियासत के सरदारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और महान आर्यमन सिंधिया का स्वागत किया.