VIDEO: सिंधिया ने तलवार से छुआ ये खास वृक्ष, पत्तियां लूटने के लिए टूट पड़े लोग
VIDEO: देश के शाही दशहरे में सबसे अधिक चर्चित और प्रसिद्ध दशहरे में से एक सिंधिया परिवार का दशहरा जो कि लगभग ढाई सौ वर्ष पहले सिंधिया राज परिवार ने शुरू किया था उसे सिंधिया परिवार आज भी शाही अंदाज में मनाता चला आ रहा है. ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शाही पोशाक में दशहरा मैदान पहुंचकर सिंधिया परिवार के शाही दशहरे को मानते हुए शमी पूजन किया. इस दौरान सिंधिया राज परिवार से जुड़े सभी सदस्य और सरदारगढ़ यहां मौजूद रहे सिंधिया ने इस मौके पर सभी शहर वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं. सिंधिया ने जैसे ही शाही तलवार से शमी के वृक्ष की पट्टी तोड़ी वैसे ही सभी सरदार और सिंधिया मराठा परिवार से जुड़े लोग इन सभी की पत्तियों को लूटने के लिए मंच पर पहुंच गए.