VIDEO: चुनावी ऐलान के बाद सिंधिया ने लगाया छक्का, गुना में की बल्लेबाजी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र गुना का दौरा कर रहे हैं. अपने तीन दिन के प्रवास पर रोजाना कई सभाओं में भाग ले रहे हैं. पार्टी में नए सदस्यों को शामिल करा रहे हैं. शनिवार को अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री अपने कई कार्यक्रमों के बाद जैन समाज द्वारा आयोजित उनके प्रमुख धर्म गुरु विद्यासागर जी महाराज के जीवन यात्रा चित्र प्रदर्शनी व जैन प्रीमियम लीग में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी भी की.