VIDEO: सिंधिया के प्रचार में उतरा परिवार, पत्नी ने चूल्हे पर सेकी रोटियां
गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार में उनका पूरा परिवार उतर आया है. अभी हाल ही में सिंधिया और उनके बेटे महानआर्यमन के वीडियो नाचते और गाते हुए वायरल हुए थे तो अब उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का अनोखा अंदाज दिखा है. प्रियदर्शनी राजे ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के समय रोटी बनाती दिखाई दे रही हैं. गौर करने वाली बात ये है की महारानी प्रियदर्शनी राजे चूल्हे पर रोटी बनाती हुई दिखाई दे रही है जो सरकार के हर घर चूल्हा उज्ज्वल योजना के तहत मिलने वाले दावों की पोल भी खोल रही है वायरल वीडियो में तो सरकार के दावों का खारिज होते हुए देखा जा सकता है.