VIDEO: महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज ने लव जेहाद में फंसी युवतियों और महिलाओं को वापस लाने के लिए टोटका बताया. कहा कि सुअर के दांत को पानी में डूबो कर लव जेहाद की शिकार महिला और युवतियों को पिला देने से पीड़िता महिला पर किए गए टोने टोटके का असर कम होता है.