VIDEO: डरना नहीं है.... चुनावी प्रचार में नकुलनाथ की पत्नी ने दिखाया दम, देखें वीडियो
छिंदवाड़ा में लगातार भाजपा में शामिल हो रहे कांग्रेस नेताओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू और सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने अपनी बात रखी. प्रिया नाथ ने नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि हम में से कोई भी हिम्मत नहीं हारेगा. मैं भी डरी हुई नहीं हूं. बस दुख जरूर हुआ है और बहुत दुख हुआ है. जब भी मैं पिताजी कमलनाथ को देखती हूं तो लगता है जिन जिन लोगों को कमलनाथ जी ने आशीर्वाद दिया अपना परिवार माना आज उन्हीं लोगों ने उनकी अग्निपरीक्षा के समय उन्हें छोड़ दिया ऐसे में दुख जरूर होता है लेकिन डर कतई नही है क्योंकि हमारी असली बल और शक्ति तो यहां उपस्थित है...मैं आपकी आवाज बुलंद करने आई हूं और आपको विश्वास दिलाने आई हूं कि हम एक नई क्रांति के साथ आगे बढ़ेंगे...