VIDEO: जवानी के दिन याद करते हुए बोले कमलनाथ, उत्साह देखकर मेरा खून बढ़ जाता है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया. लोधीखेड़ा व पिपलानाराणवार जनसभा में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी को देखकर बड़ी खुशी होती है. सभी का जोश देखकर खून बढ़ा जाता है. लोधीखेड़ा के पुल निर्माण की बात हो या फिर बोरगांव औद्योगिक क्षेत्र की सबकुछ आप सभी के सामने ही निर्मित हुये हैं.