Video-कांकेर में गांव में घुसा भालू, लोगों में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
Chhattisgarh news-कांकेर जिल के वन परिक्षेत्र सरोना के मुड़पार गांव में भालू घुस गया, भालू को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने हल्ला कर भालू को भगाने की कोशिश. सूचना पर पहु्ंची वन विभाग की टीम पहुंची. लेकिन टीम के पहुंचने से पहले भालू वहां से भाग गया. गांव में घुसे भालू का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में भालू गांव में इधर-उधर भागता हुआ नजर आ रहा है.