VIDEO: 5100 दीपों से दमक उठा नर्मदा घाट, काशी की तरह दिखा नजारा
खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर में महामृत्युंजय रथ यात्रा निकाली गई. नर्मदा तट पर काशी की तर्ज पर 5100 दीपकों से कांकड़ा आरती हुई. अहिल्या घाट काशी घाट की तरह नजर आया. हजारों श्रद्धालुओं ने रस्सी से रथ खींचा. मकर संक्रांति के पूर्व निकलने वाली महामृत्युंजय रथ यात्रा में महेश्वर सहित मालवा निमाड़ के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.