पति के तानों से तंग आकर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, खुदकुशी करने टावर पर चढ़ी, देखें वीडियो
chhattisgarh news-कोरिया के बैकुंठपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया, जहां अपने पति से तंग आकर महिला टावर पर चढ़ गई. महिला 33 केवी टावर पर करीब 40 फीट ऊपर चढ़ गई, वहीं महिला का पति मनाने की कोशिश करता रहा. पुलिस की समझाइश के बाद महिला नीचे उतरी. जानकारी के अनुसार महिला का पति चरित्र शंका को लेकर महिला को ताने मारता था. घटना बैकुण्ठपुर के खालपुरा इलाके की है.