VIDEO: श्री राम की पावन तपोभूमि चित्रकूट में उमड़ा जनसैलाव, देखें वीडियो
महेंद्र भार्गव Mon, 02 Sep 2024-11:45 am,
चित्रकूट क्षेत्रांतरगत रामघाट, जानकी कुण्ड, हनुमान धारा, सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी के साथ ही पांच किलो मीटर के कामदगिरी पर्वत के परिक्रमा मार्ग सहित लगभग दस किलो मीटर की परिधि में केवल तीर्थ यात्री ही यात्री दिखाई पड़ रहे हैं. बीते दिवस चतुर्दशी से अब तक लगभग सात से आठ लाख तीर्थ यात्रियों का आना हो चुका है. साथ ही लगातार भीड़ का आना बदस्तूर जारी है. तीर्थ यात्री चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करने के बाद भगवान श्री कामदगिरि पर्वत के चारों तरफ पांच किलो मीटर मार्ग की परिक्रमा कर रहे हैं. दूसरी तरफ तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए चित्रकूट एमपी और यूपी में जगह जगह हजारों की संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.