बिहार में चुनावी तैयारियों से पहले MP के इस मंदिर में लालू और तेजस्वी, वायरल हुआ वीडियो
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे. दोनों चार्टर्ड प्लेन से दतिया पहुंचे. लालू और तेजस्वी ने पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा की और वानखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक किया. मंदिर में दोनों ने लगभग 1 घंटा बिताया. तेजस्वी यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- हम झारखंड सीट को जीते हैं और महाराष्ट्र के चुनाव की हार की समीक्षा करेंगे. वर्तमान में बिहार में होने वाले 2025 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. मां पीतांबरा देवी से आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं.