शिवलिंग से चमका तेज प्रकाश... और हो गए टुकड़े, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बुधवार को हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां भैरुंदा के प्रसिद्ध महादेव मंदिर के ऊपर आसमान से बिजली गिर गई. इस घटना में मंदिर सहित शिवलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया. यह नीलकण्डेश्वर महादेव मंदिर मां नर्मदा संगम पर स्थित है. शिव मंदिर के समीप ही अनुष्ठान कर रहे ब्राह्मणों को तेज प्रकाश दिखाई दिया. सीहोर के भेरुन्दा में एक घंटे तक तेज हवा के साथ बरसात हुई.