LIVE VIDEO: कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक वीडियो, जान जोखिम में डाल उफनता नाला पार करने की थी कोशिश
LIVE VIDEO: मध्य प्रदेश के मंडला में बाढ़ के पानी से उफनते नाले में महिला समेत 3 लोह बह गए. वीडियो मोहगांव थाना क्षेत्र के चाबी ग्राम के रोहा नाला का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों लोग किस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. बताया जाता है कि लोगों ने तीनों को नाला पार करने से मना किया था बावजूद इसके दोनों पुरुष और महिला ने लोगों की बात नही मानी और नाले में बह गए.