भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, हीरे और विदेशी मुद्रा भी मिली, नोट गिनने लगानी पड़ी मशीनें
भोपाल में तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत रमेश हिंगोरानी के घर लोकायुक्त की छापा मार कार्रवाई में देर शाम 05 बजे तक लोकायुक्त के हाथ 70 लाख के आभूषण लगे. आभूषण में गोल्ड, सिल्वर और डायमंड भी शामिल थे. लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि कैश भी बड़ी संख्या में है. गिनती के लिए मशीनें लगी हैं. कैश में विदेशी करेंसी भी शामिल है. 6 अलग-अलग ठिकानों पर यह छापामार कार्रवाई जारी है. बेरागढ़ में 2 जगह, गांधीनगर में 3 जगह और श्यामला हिल्स दफ्तर में 1 जगह टीमें लगी हैं. आय से अधिक की संपत्ति की शिकायत पर सुबह 4 बजे से टीमें लगी हैं.