कुनो से निकलकर शहर में घूम रहा है चीता, लोगों में डर का माहौल, देखिए वीडियो
mp news-कुनो नेशनल पार्क से श्योपुर पहुंचा चीता लगातार शहर से लगे पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे कदवाल नदी के बीहड़ों में दिखाई दे रहा है. आज फिर उसी इलाके में घूमता दिखाई चीता है, वहीं वन विभाग की टीम लगातार चीते पर निगरानी बनाए हुए हैं. थोड़ी सी हलचल पाते ही चीता आसपास के खेतों में सरसों की फसल में छिप जाता है आज सुबह नदी में पानी पीने आया था. चीता उसी समय कैमरे में कैद हुआ था.