कुंभ में जिहाद पर भड़के जूना अखाडा बृन्दावन के महामंडलेश्वर, देखें वीडियो
जूना अखाडा वृंदावन के महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने रायसेन में कहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले कुंभ में लगने वाली दुकानों में एक वर्ग विशेष की दुकानों को नहीं लगाने देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि देश में कई तरह के जिहाद चल रहे हैं. चाहे तिरुपति के लड्डुओं में मिलावट की बात हो या अन्य भी. इन लोगों ने हिंदुओं के अनेक कामों पर कब्जा किया हुआ है.