Video: गुजरात में हुआ महारास, देखें समारोह का मनमोहक दृश्य
गुजरात की देवभूमि द्वारका में रविवार को महरास का आयोजन किया गया. इस दौरान अहीर समाज की हजारों महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया और साथ में महारास किया. महारास का वीडियो भी सामने आया, जो बेहद मनमोहक है. यह महारास यात्राधाम में अखिल भारतीय महारास संगठन की ओर से आयोजित किया गया था.